नवरात्रों में माता वैष्णो देवी पर Akshay Kumar के बिगड़े बोल, भक्त बोले- ‘फालतू बात मत कर’

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं। दरअसल, अक्षय कुमार फिल्म में आसिफ नाम के शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहता है।

हिंदू संगठनों की सरकार से दो मांग है। पहली मांग- फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि लक्ष्मी  माता हिंदूओं की पूजनीय हैं और उनके नाम के साथ ‘बॉम्ब’ शब्द हिंदूओं की भावनाओं को आहत करता है। हिंदू संगठनों की दूसरी मांग है कि फिल्म को लव जेहाद के एंगल से ना दिखाया जाए। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय का 6 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह वैष्णो देवी माता जाने के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।  

दरअसल, वीडियो में अक्षय कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि ‘पहले मैं हर 6 महीने में वैष्णो देवी जाता था। फिर मुझे इस बात का अहसास हुआ कि होटल, बॉडीगार्ड की वजह से एक बार वैष्णो देवी जाने में 2-3 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। अब जब भी मेरा मन वैष्वो देवी जाने का करता है, तो मैं उन पैसों को जरूरत लोगों को दे देता हूं। इस वीडियों के वायरल होने के बाद वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।’

https://twitter.com/Bhumiharbrand47/status/1318542860409573377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1318542860409573377%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodtadka.in%2Fentertainment%2Fnews%2Fwhen-akshay-kumar-said-going-vaishno-devi-temple-is-waste-of-money-1265402

आपको बता दें कि अक्षय कुमार का यह इंटरव्यू 6 साल पुराना है। इस इंटरव्यू में अक्षय ने माना कि माता वैष्णो देवी में उनके और उनके परिवार का अटूट विश्वास है। अक्षय ने माना कि माता वैष्णो देवी ने उन्हें कई मुसीबतों से निकाला हैं।

You may also like...