अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी लगातार जांच में जुटी है. इस मामले में अभी तक बॉलीवुड और टीवी जगत के कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ भी की जा चुकी है. हालांकि ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी की ओर से जल्द चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी, लेकिन एनसीबी ने इसे महज अफवाह बताया है. एनसीबी ने बुधवार को जल्द चार्जशीट दाखिल करने की अफवाहों को खारिज कर दिया. एजेंसी का कहना है कि अभी भी कई ऐसे लिंक हैं जिनकी जांच होनी बाकी हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीबी के साथ अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में एक रिपोर्ट साझा की है, लेकिन इन दावों का भी खंडन किया गया है. एनसीबी का कहना है कि अभी भी कई लिंक हैं जिन्हें जांचने की आवश्यकता है और एजेंसी व्यापक इलेक्ट्रॉनिक डेटा का भी अध्ययन कर रही है जो इस मामले के सिलसिले में कई लोगों के मोबाइल फोन से प्राप्त हुआ है.

बता दें कि एनसीबी ने बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों से इस मामले में पूछताछ की थी. इसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से एजेंसी ने पूछताछ की थी. वहीं ईडी ने रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से मिले चैट की अन्य सारी जानकारियां एनसीबी के साथ साझा की थी. इस चैट में मारिजुआना और अन्य ड्रग्स के इस्तेमाल और सप्लाई को लेकर बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए थे.


बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जनवरी को मुंबई के बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उनकी मौत ने पूरे बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी और इंडस्ट्री की बहुत सी बातें खुलकर सामने आई थीं.

Categories: Entertainment