‘दीया और बाती हम’ की एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां हाल ही में कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थीं। दीपिका को जैसे ही पता चला कि उनकी मां की रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव आई है, उन्होंने अस्पताल में एडमिट करवाने के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया था। हाॅस्पिटल में बेड ना मिलने के बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली के सीएम से मदद की गुहार लगाई थी।

वहीं अब एक्ट्रेस मां को आखिरकार अस्पताल में बेड मिल ही गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। दीपिका ने एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली सरकार का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय का शुक्रिया. उन्होंने मेरे वीडियो और ट्वीट का जल्द से जल्द जवाब दिया और आखिरकार मेरी मां को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिला मिल गया। मैं आशा करती हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी।’

बता दें कि दीपिका ने इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में कहा- ‘ 4-5 दिन पहले दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में उनकी मां का कोरोना टेस्ट हुआ था। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।’ इस वीडियो में दीपिका ने यह भी कहा था कि जब वह दिल्ली के लेडी हॉर्डिंग अस्पताल पहुंचीं तो उन्हें कोरोना टेस्ट की फोटो कॉपी लाने के लिए कहा गया। इस कोरोना रिपोर्ट की फोटो के आधार पर उनकी मां को दिल्ली के किसी अस्पताल में दाखिला नहीं मिल रहा है।

वीडियो के जरिये दीपिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार से अपील की थी कि उनकी मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करें। दीपिका खुद मुंबई में फंसी हुई हैं और उनकी मां दिल्ली में परिवार संग है। ऐसे में दीपिका सिंह को ना सिर्फ अपनी मां की चिंता है बल्कि उन्हें अपने परिवार का भी डर सता रहा है। इस डर के चलते एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई थी।

Categories: Uncategorized