Big Boss 14: राखी खोलेंगी शादी से जुड़े राज, तलाक पर कही ये बड़ी बात
‘बिग बॉस 14’ के फिनाले के प्रीव्यू में फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने एंट्री मारी है। पिछले शनिवार को पांच चैलेंजर्स में राखी सावंत, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, अर्शी खान और मनु पंजाबी शामिल थे। बिग बॉस हाउस में राखी सावंत की एंट्री के बाद अब दर्शक शो के भीतर काफी कुछ मसाला और एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर रहे हैं. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन की एंट्री बिग बॉस 14 में उस वक्त कराई गई है जब शो की टीआरपी और पब्लिसिटी दोनों का ग्राफ नीचे जा रहा था.
राखी सावंत ने शो में एंट्री करते ही बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आई थी। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सलमान ने राखी सावंत से जब पूछा था कि शो में आने का उद्देश्य क्या है तो उसके जवाब में राखी बोली थी , एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट… मैं रियर एंटरटेनमेंट हूं। राखी सावंत जहां भी रहती हैं वहां चटपटा मसाला न हो ये संभव नहीं है। राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान कई राजों से पर्दाफाश किया. वही अब बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में राखी सावंत अपनी सिक्रेट शादी से जुड़ा बड़ा राज खोलेंगी।
राखी ने अपनी शादी को लेकर कहा, “मैं शादी के बारे में सारे राज बिग बॉस के हाउस में खोलूंगी. हां, लेकिन ये जरूर कहूंगी कि मेरी शादी हुई है. बिग बॉस के घर में फोन नहीं है, टीवी नहीं है तो मैं क्या करुंगी. अपने राज ही खोलूंगी ना. और मेरे फैंस को वहीं से पता चलेगा कि मेरी शादी का राज क्या है.” राखी ने अपनी शादी को लोगों के सामने साबित करने को लेकर कहा कि वह मझदार में लटक रही हैं. जहां तक तलाक की बात है तो इन खबरों को राखी ने खारिज किया है.
राखी ने अपनी शादी को लोगों के सामने साबित करने को लेकर कहा कि वह मझदार में लटक रही हैं. जहां तक तलाक की बात है तो इन खबरों को राखी ने खारिज किया है. उन्होंने कहा, “मैं तलाक में यकीन नहीं करती हूं क्योंकि मेरा पति टेढ़ा है पर मेरा है. अब दुनिया तय करेगी कि मेरा पति जो कि टेढ़ा है वो मेरे लायक है या नहीं. क्योंकि वो बहुत ही टेढ़ा है.”
राखी ने कहा कि वो वॉशिंग पाउडर में मैं सभी को धोऊंगी। राखी ने कहा कि एक का नाम नहीं बता सकती, क्योंकि सभी मेरे टारगेट पर हैं। राखी बोली बिग बॉस के घर में जिसे टारगेट करो वही आपका दोस्त बन जाता है और जिससे दोस्ती करो वही आपसे जंग कर लेता है। इस घर में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कह सकते।