Bollywood

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन, पिता को अंतिम विदा देने पहुंचे जावेद जाफरी!

By Prateek Chadha

July 09, 2020

2020 बॉलीवुड के लिए काफ़ी दुःखद है इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। इस साल कभी कोरोना के चलते तो कभी किसी दुख के चलते बॉलीवुड स्टार्स अपनी जान गंवा बैठे हैं। कुछ समय पहले ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत फिर कोरियोग्राफर सरोज खान उसके बाद कॉमेडियन जगदीप की मौत ने सबको चौंका दिया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते वो दुनिया को छोड़ गए. 8 जुलाई रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर ही हुआ.

अब जगदीप के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है. उनका परिवार उन्हें आखिरी अलविदा कहने जा रहा है. ऐसे में जावेद जाफरी और उनकी पत्नी पिता को आखिरी अलविदा कहने से पहले अरेंजमेंट करते नजर आ रहे हैं. जावेद और उनकी पत्नी हबीबा मुंबई के यारी रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. जावेद जाफरी के लिए ये सबसे मुश्किल समय है. जावेद अपने पिता से बेहद प्यार करते थे.

आपको बता दें कि जगदीप बॉलीवुड के बीते जमाने के बड़े स्टार्स में से एक थे. उन्हें उनके किरदार सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. जगदीप ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया. वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. इनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.