बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है उन्होने ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. अस्पताल वाले अध‍िक‍ारियों को जानकारी दे रहे हैं. परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है जिसके रिपोर्ट का इंतजार है. जो भी लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करा लें.’

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन मुंबई में रहते हैं मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख से अधिक है और करीब 9 हजार लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को ठीक भी किया जा चुका है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज हुई है. यह उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई पहली फिल्म थी. इसमें वे अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आये थे.

Categories: Bollywood