मुंबई ग्र‍िडफेल पर कंगना का तंज, बोलीं- अब महाराष्ट्र सरकार कहेगी- क-क-क…कंगना

सोमवार को मुंबई (Mumbai Power Cut) में ग्रिड फेल हो गया, जिसके चलते पूरा मुंबई अंधेरे में डूब गया. मुंबई के ठाणे, कोलाबा, बांद्रा, पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई (Mumbai) उपनगर की बत्ती गुल हो गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर #powercut टॉप ट्रेंडिंग पर है. लोग तरह-तरह के मीम्स के जरिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) पर निशाना साध रहे हैं. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी BEST ने भी सोशल मीडिया के जरिए ग्रिड फेल होने की बात कही है.

कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह मिनी बुल्डोजर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- ‘मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार क-क-क…कंगना.’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर उनके फैन जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

You may also like...