बिग बॉस 13 के पहले रनर-रप आसिम रियाज को समर्थन करते हुए प्रिंस नरूला ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कह दी ये बड़ी बात..

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने जब से ट्राफी ली ले तब से ही वो लगातार चर्चाओं में है. उनके साथ एक के बाद एक विवाद जुड़ते जा रहे हैं. सिद्धार्थ के विजेता बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियां तेज हो गई है. कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में बोल रहे हैं तो वहीं अभी कुछ लोग बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ के खिलाफ बोल रहे हैं.

हाल ही मे टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधा और बिग बॉस मेकर्स को भी खूब खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं शिल्पा शिंदे ने अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के रिलेशनशिप को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. लेकिन अब शिल्पा शिंदे के बाद बिग बॉस सीजन 9 के विजर प्रिंस नरूला सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ बोलते दिखाई दिए.

इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि, प्रिंय नरूला आसिम रियाज को सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें, कि आसिम रियाज को सपोर्ट करते हुए प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- ‘मुझे लगता है सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा आसिम रियाज इस जीत के हक़दार थे.’

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा- ‘ मैंने एक चीज बड़ी गौर से देखी है. कोई भी सिद्धार्थ शुक्ला की जीत मनाता नहीं दिखा दे रहा है. कोई भी चैनल या आर्टिकल सिद्धार्थ शुक्ला की जीत की खुशी मनाता नहीं नजर आ रहा हैं. हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा हैं कि ये सब फिक्स्ड था. बिग बॉस जीतने के लिए आसिम रियाज ज्यादा डिजर्विंग था. शुक्ला जी आप ट्राफी तो जीत गए लेकिन इज्जत नहीं जीत पाए.’

https://twitter.com/imprincenarula/status/1229041107809505281?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fd-13129964863045276252.ampproject.net%2F2002112037430%2Fframe.html
https://twitter.com/imprincenarula/status/1229011059870224384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fd-13129964863045276252.ampproject.net%2F2002112037430%2Fframe.html

वहीं, आपको बता दें, कि जब से बिग बॉस सीजन 13 शुरू हुआ तब से ही प्रिंस नरूला आसिम रियाज को समर्थन करते आ रहे हैं. प्रिंस का शुरूआत से ही मानना था कि आसिम रियाज इस गेम के डिजर्विंग कैंडिडेट हैं, और अब जब सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विनर बन चुके हैं तो एक बार फिर प्रिंस नरूला, आसिम रियाज के सपोर्ट में उतरे हैं और एक के बाद एक ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला के बजाय आसिम को इस ट्राफी का हक़दार बताया है.

You may also like...