इस फेमस Tiktok स्टार ने की खुदकु’शी, सदमें में परिवार और फैंस
अमेरिका की टिकटॉक स्टार डेझरिया शैफर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 18 साल की डेझरिया सोशल मीडिया पर Bxbygirldee और dee के नाम से काफी पॉपुलर थीं. डेझरिया के सुसाइ’ड करने से उनका परिवार और फैंस सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.
बता दें कि डेझरिया ने सुसाइ’ड से तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट भी शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने ‘लास्ट पोस्ट’ के नाम से कुछ स्टोरीज भी शेयर की थीं. इन स्टोरीज के साथ ही डेझरिया ने एक वीडिया भी शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था. “ मुझे पता है, मैं सभी को बहुत परेशान कर रही हूं और ये मेरा लास्ट पोस्ट है.”
गौरतलब है कि डेझरिया की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग थी. टिकटॉक पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स थे. वहीं, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेझरिया ने सोमवार को कहा था कि उन्हें बिना कोई जानकारी दिए टिकटॉक ने उन्हें ब्लॉक कर दिया.
डेझरिया की मौ’त से उनका परिवार सदमें में हैं. उनके पिता ने कहा कि, ‘ वह मेरी अच्छी दोस्त थी और मैं उसे अलविदा कहने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था. उसे मुझसे अपनी प्रॉब्लमस को शेयर करना चाहिए था. हम उस बारे में कुछ न कुछ हल जरूर निकालते. अब मैं जब घर जाउंगा,तब वहां वह मेरा इंतजार नहीं कर रही होगी’.
वहीं, डेझरिया की मां ने कहा, “ मुझे इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हो रहा कि डेझरिया अब इस दुनिया में नहीं है, मैं यह सुनने के लिए इंतजार कर रही थी कि यह एक शरारत है. लेकिन ऐसा नहीं है. ईश्वर मेरी एंजल की आत्मा को शांति दे.