मेहनत, लगन और कुछ कर दिखाने का जुनून इंसान को एक दिन सफलता की बुलंदियों तक ले ही जाता है. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की मान्या सिंह ने इस बात को सच कर दिखाया है. मान्या सिंह सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020- रनर अप चुनी गई हैं. मान्या के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं और घर में कई तरह की मुश्किलें होने के बावजूद मान्या ने सफलता का परचम लहराया है.

बता दें कि मान्या सिंह का जन्म बैतालपुर ब्लॉक के विक्त्रस्म विशुनपुर गांव के एक साधारण परिवार में हुआ. वह देवरिया क्षेत्र के लोहिया इंटर कॉलेज में पढ़ चुकी हैं. उनके पिता ओमप्रकाश सिंह ने कुशीनगर के हाटा में मकान बनवाया है. फिलहाल ओमप्रकाश मुंबई में ऑटो चलाते हैं.

मान्या की मां मनोरमा देवी मुंबई में टेलर की दुकान चलाती हैं. मान्या के एग्जाम फीस को भरने के लिए कई बार उनकी मां को अपनी थोड़ी-बहुत ज्वेलरी गिरवी रखनी पड़ी. वहीं, मान्या पैसे बचाने के लिए कई बार कई-कई किलोमीटर पैदल चली हैं.

मान्या सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं और 12वीं कक्षा में उन्हें बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी मिला था. मान्या की इस सफलता पर लोहिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह व गांव के पूर्व प्रधान अशोक सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manya Singh (@manyasingh993)

बता दें कि दिसंबर 2020 में मान्या मिस उत्तर प्रदेश चुनी गईं. 10 फरवरी बुधवार की रात मुंबई में हुए कार्यक्रम में मान्या वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020- रनर अप चुनी गईं.

Categories: Entertainment