Rajiv Kapoor Death: रणधीर कपूर का रो-रोकर बुरा हाल, चाचा के अंतिम दर्शन को पहुचीं करीना-करिश्मा
राज कपूर के बेटे और रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई अभिनेता राजीव कपूर का मंगलवार को 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. राजीव कपूर के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. राजीव कपूर के आखिरी समय में रणधीर कपूर उनके साथ मौजूद थे. चाचा राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर करीना कपूर और करिश्मा कपूर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं हैं.
सामने आई तस्वीरों में करीना कपूर अपने घर से निकलती दिख रही हैं. उनके साथ करिश्मा कपूर और उनकी मां बबीता कपूर भी हैं. इस दौरान करीना काफी परेशान दिखीं, वहीं करिश्मा भी फोन पर लगातार बात कर रहीं थीं. परिवार के तीनों सदस्य कार में बैठकर रवाना हो गए.
वहीं, ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर राजीव कपूर की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘RIP’. उनके इस पोस्ट पर कई सितारों ने शोक जताया है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव कपूर सुबह तक ठीक ठाक थे. नाश्ते के बाद उन्हें हल्की सी बेचैनी हुई. वह कुछ समझ पाते या किसी को कुछ बता पाते तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
रणधीर कपूर ने भाई राजीव कपूर के निधन की जानकारी देते हुए कहा, “मैंने अपने सबसे छोटा भाई राजीव को खो दिया है. चिकित्सकों ने बहुत कोशिश की पर वह उन्हें नहीं बचा सके.”
बता दें कि राजीव कपूर ने फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता डेब्यू किया था. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ रही.