Nepotism: आलिया भट्ट ट्रोलिंग से हुईं परेशान, पोस्ट शेयर कर कहा- खामोशी उससे ज्यादा बोलती है, जितना…
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है. नेपोटिज्म की इस बहस में सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार किड्स इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है आलिया भट्ट जिन्हे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ट्रोलिंग से इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली है. आलिया ने कई पोस्ट्स पर तो कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है. आलिया भट्ट ने हाल ही में सड़क 2 का पोस्टर शेयर किया था जिसको लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल होना पड़ा था, जिसके बाद आलिया ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था. इस बीच आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि वह सोशल मीडिया पर जारी ट्रोलिंग से परेशान हो गई हैं।
आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘खामोशी उससे कहीं अधिक बोलती है, जितना आप सोचते हैं.’ आलिया की पोस्ट से पता चलता है कि वह इन दिनों इसलिए खामोश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है खामोशी किसी भी सवाल का सबसे बेहतर जवाब होता है. एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के जरिए इस ओर भी इशारा किया है कि वह अब तक शांत क्यों हैं।
सुशांत के सुसाइड के बाद से ही आलिया भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. कई यूजर्स नेपोटिज्म को लेकर भट्ट कैंप और आलिया भट्ट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की फैन फॉलोइंग में काफी कमी आई है।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।