Farmer Protest: Mia Khalifa ने फिर किया ट्वीट, कहा- ‘जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक’
भारत में चल रहा किसान आंदोलन विदेश में भी सुर्खियां बटोर रहा है. किसान आंदोलन पर रिहाना, मिया खलीफा, अमांडा सर्नी ने ट्वीट किया था. इसके बाद से ही इन सभी को लगातार ट्रोल किया जाने लगा. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन लोगों पर पैसा लेकर ट्वीट करने का आरोप लगाया लेकिन इन सितारों ने अपना समर्थन फिर भी जारी रखा.
दरअसल, लोगों के द्वारा ट्रोल करने के बाद अमांडा और मिया खलीफा दोनों ने ट्रोलर्स के खिलाफ आवाज उठा दी है. इन दोनों ने ही अब ट्रोलर्स को तंज कसना शुरू कर दिया है. हाल ही में अमांडा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पैसा लेकर ट्वीट करने वाली बात पर जवाब दिया है. वहीं, इस पर मिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिकी एक्ट्रेस अमांडा सर्नी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यह सिर्फ तंग करने के लिए है। मेरे कई सवाल हैं. मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं. क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’
This is all such a tease. I have so many questions… Who is paying me? How much am I getting paid? Where do I send my invoice? When will I get paid? I’ve tweeted a lot.. do I get paid extra??!??#lwantThisToBeAnAd https://t.co/KpMcbymZOr
— Amanda Cerny (@AmandaCerny) February 6, 2021
वहीं, अमांडा के इस ट्वीट पर मिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते.’ मिया और अमांडा ने इस बार उन्हें ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगा दी है. इन दोनों का ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है.
We will keep tweeting until we’re paid!!!! #MAKETHISANAD https://t.co/Ra1udiStju
— Mia K. (@miakhalifa) February 6, 2021
बता दें कि इससे पहले भी मिया खलीफा ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं. उन्होंने किसानों के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मिया खलीफा भारतीय व्यंजन का लुत्फ उठाती हुई दिखी थीं. साथ ही उन्होंने इसके जरिए अपने ट्रोलर्स को भी जवाब दे दिया. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद रूपी कौर, इस खूबसूरत दावत के लिए. धन्यवाद जगमीत सिंह, गुलाब जामुन के लिए. मैं हमेशा चिंतित रहती हूं, मिष्ठान के लिए हमेशा मेरा पेट भरा रहता है, इसलिए मैं इसे खाने के दौरान ही खाऊंगी. आपको पता है कि वे क्या कहते हैं, एक गुलाब रोजाना फासीवाद को दूर रखता है.’