क्या करीना-सैफ के घर आई नन्हीं परी? सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन दिनों करीना अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस उनके दूसरे बच्चे के जन्म की खबर सुनने के लिए बेकरार हैं ऐसे में वो हाल फिलहाल में हर छोटा से छोटा अपडेट चाहते हैं. इसी बीच सैफ और करीना के घर आए नन्हे मेहमान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के अनुसार बताया जा रहा है कि करीना ने बेटी को जन्म दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इस तस्वीर की सच्चाई.

करीना कपूर खान के डिलीवरी के दिन बेहद नजदीक हैं, ऐसे में फैंस उनसे जुड़ी जानकारी पाने के लिए बेकरार हैं. वहीं इन दिनों फैंस सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर रहे हैं जिसमें एक छोटी सी बच्ची करीना के साथ नजर आ रही है. इतना ही नहीं एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें तैमूर अली खान भी बच्ची के साथ खुश नजर आ रहे हैं. अब इन तस्वीरों को देखकर बच्ची को करीना कपूर खान की बेटी बताया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में जो बच्ची दिख रही है वो करीना कपूर की बेटी नहीं है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर करीना और नन्ही बच्ची की जो तस्वीर सामने आ रही है वो असल में 12 नंवबर 2020 की है. वो करीना कपूर की बेटी नही बल्कि उनकी दोस्त नैना की बेटी सिया हैं. उस वक्त करीना अपनी सहेली के घर पर दीवाली गेट-टुगेदर में शामिल हुईं थीं. वहीं करीना के साथ तैमूर भी पहुंचे थे. उस वक्त ही करीना और तैमूर ने नन्ही सिया के साथ तस्वीरें खिंचवाई थी जिसे इस वक्त गलत जानकारी के साथ साझा किया जा रहा है. उस वक्त नैना ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया था.

तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर करीना, नैना समेत दूसरी दोस्त पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए नैना ने कैप्शन में लिखा था, ‘थैंक्यू बेबो, सिया ने अपना पहला दोस्त बनाया’. बता दें कि फिलहाल करीना और सैफ की तरफ से उनके दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

 

You may also like...