अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का एक जाना-पहचाना नाम है. उनके फैंस लगभग हर घर में ही मिल जाएंगे. सीरियल की मदद से दिव्यांका सभी के दिलों पर राज करती हैं. बीते सालों में दिव्यांका त्रिपाठी बनूं मैं तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें, नच बलिए और द वॉयस जैसे रियलिटी शोज की बदौलत घर-घर जाना पहचाना चेहरा बन गई हैं. हाल ही में दिव्यांका ने बताया कि उनके साथ भी आपत्तिजनक व्यव्हार हो चुका है जिसके लिए उन्हें आज भी अफसोस होता है.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने बताया कि उनके साथ भी किसी एक्टर ने भद्दे कमेंट्स किए थे और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाईं थीं. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरे साथ ऐसी घटना घटी थी, जहां किसी एक्टर ने मेरे साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था. मैं एक जानी-मानी अभिनेत्री हूं, ऐसे में सामने वाले को डरना चाहिए था. उन्हें ये समझना चाहिए था कि मैं अपनी आवाज उठा सकती थी. उनके खिलाफ मैं मीडिया में भी आवाज उठा सकती थी, लेकिन फिर भी वो डरा ही नहीं. उसने मेरे ऊपर आपत्तिजनक कमेंट पास किया और मैं शॉक्ड हो गई थी. जब तक मैं कुछ बोल पाती, वो निकल गया था. मुझे आज भी अफसोस होता है कि मैंने उस वक्त उसे पलटकर जवाब क्यों नहीं दिया था.”
दिव्यांका ने आगे कहा कि मेरे साथ ऐसी घटना एक नहीं बल्कि दो बार घट चुकी है. एक बहुत जाने-माने एक्टर ने भी मुझ पर कमेंट पास किया था. तब भी मैं कुछ बोल नहीं पाई थी. दोनों बार मैं ये सोचकर चुप रह गई थी कि शायद मेरा काम खराब हो जाएगा. आज जब सोचती हूं तो बहुत पछतावा होता है. मुझे अपने आप से घृणा होती है, ये सोचकर की मैंने क्यों आवाज नहीं उठाई थी.
दिव्यांका कहती हैं कि अच्छा काम करना चाहिए लेकिन अपने आत्म-विश्वास की कीमत पर नहीं. सही समय पर ना कहना बेहद महत्वपूर्ण है. यदि आप खुद का सम्मान करेंगे तो दूसरे आपका सम्मान करेंगे.
दिव्यांका ने बताया कि जब वो अपने करियर के लिए संघर्ष कर रही थीं तब भी ऐसा ही हादसा हुआ था. काम की जरूरत होने के बावजूद भी उन्हें एक शो के लिए मना करना पड़ा था. इन्हीं कुछ हादसों को झेलने के बाद दिव्यांका का वुमन एंपावरमेंट की तरफ काफी झुकाव था और वो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कुछ करना चाहती हैं. फिल्हाल दिव्यांका क्राइम पेट्रोल सतर्क: वुमन अगेंस्ट क्राइम में नजर आ रही हैं. शो होस्टिंग के जरिए वे महिलाओं को अपने साथ होने वाले क्राइम के खिलाफ कदम उठाने के लिए जागरुक कर रही हैं.