COVID19: काजोल और न्यासा के कोरोना पोजिटिव होने की खबरों पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-” ये सब एकदम बकवास है”

हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। इसी बीच सोशल मिडिया पर एक खबर वायरल हो रही है ज़िसमें कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल और बेटी न्यासा कोरोना पॉजिटिव हैं.

दरअसल बात ये है कि कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी ज़िसमें कहा जा रहा था कि काजोल और न्यासा को कोरोना वायरस हो गया है। अजय ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए इन सब बातों को महज एक अफवाह बताया। अजय ने ट्वीट कर लिखा-‘थैंक्यू काजोल और न्यासा की चिंता करने के लिए। काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं। उनकी हेल्थ के बारे में अफवाहें निराधार, झूठी और आधारहीन हैं।’

आपको बता दें कि एक्टर अजय देवगन लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी काजोल भी कोरोना वायरस को लेकर जानकारी शेयर करती हैं. 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2000 के पार हो गई है और 55 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि 169 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को ठीक भी किया जा चुका है। ऐसे में सरकार लगातार कोरोना वायरस से निपटने का प्रयास कर रही है.

You may also like...