BB14: बहस के दौरान एजाज़ ख़ान के टच करने से भड़कीं रुबीना दिलैक, देखकर गुस्साए अभिनव ने कहा – ‘मेरी पत्नी के करीब मत आना’
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा देखने को मिलता रहता है। इन दिनों रुबीना दिलैक और एजाज खान के बीच काफी झगडे हो रहे है. रुबीना एजाज को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई देखने को मिलती है. अब आज एजाज़ ख़ान और रूबीना दिलैक के बीच ज़ोरदार बहस होती दिखेगी।
आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में रुबीना और एजाज़ की बहस होते-होते कुछ ऐसा होगा कि एजाज खान रुबीना को उनकी अनुमति के बिना हाथ लगा देंगे जो बात रुबीना को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और वो इस बात पर एजाज को चेतावनी दे डालेंगी। इसके बाद अभिनव शुक्ला भी इसमें कूद पड़ते हैं.
दरसल बात ये है कि रुबीना और एजाज़ की बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ जाती है कि रुबीना हाथ दिखाकर एजाज़ को ‘अब बस’ का इशारा करती हैं। तभी एजाज़ सामने से आते हैं और उनके हाथ पर ताली मार देते हैं। इस बात से रुबीना बुरी तरह चिढ़ जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि ‘मेरी परमीशन के बिना मुझे दोबारा कभी टच मत करना’ । इसके बाद दोनों के बीच में अभिनव शुक्ला आ जाते हैं और कहते हैं ‘मेरी पत्नी के करीब मत आना…. फिज़िकल टच कर के बात मत करना’।
कलर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- खाने की बात पर हुई एजाज खान और रुबीना दिलैक की बहस! जब इस तकरार के बीच आएंगे अभिनव शुक्ला तो क्या होगा इसका अंजाम? प्रोमो में कंटेस्टेंट खाने को लेकर रुबीना से कुछ नोंकझोक करते नज़र आ रहे हैं। रुबीना सबको समझा रही हैं कि उन्होंने खाने को लेकर सबके बारे में सोचकर कहा ताकी सबके पेट खराब न हो जाएं। इस पर एजाज़ खान उन्हें तीखे जवाब देते हुए दिख रहे हैं।