BB13: शेफाली बग्गा के मिडनाइट ड्रामे से घरवाले हुए परेशान, विकास ने शेफाली को बाथरूम में किया लॉक!
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में इस हफ्ते शेफाली बग्गा नॉमिनेटेड हैं. जबसे उनकी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दोबारा से एंट्री हुई तो वो शांत नज़र आ रही थीं. लेकिन अब जब वो नॉमिनेट हो गई हैं तो उन्होंने अपना गेम बदल लिया है।
दरसल बात ये है की बीते एपिसोड में केप्टेंसी टास्क के दौरान शेफाली की अपनी टीम के साथ काफी बहसबाजी हुई. खुद को गेम से आउट करने पर वे काफी भड़कीं. शेफाली की विकास गुप्ता, मधुरिमा तुली और रश्मि देसाई के साथ लड़ाई हुई. गुस्साई शेफाली ने बाद में सभी कंटेस्टेंट्स के नामों का प्लेकार्ड फेेंक दिया।
आपको बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में शेफाली बग्गा घरवालों से अपनी हार का बदला लेंगी. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शेफाली रात के अंधेरे में सभी घरवालों को परेशान कर रही हैं. वे सभी कंटेस्टेंट के कंबल हटा रही है और बर्तन बजाकर उनकी नींद ख़राब कर रही हैं. सभी कंटेस्टेंट शेफाली के इस मिडनाइट ड्रामे से परेशान हैं।
अंत में विकास गुप्ता शेफाली को उठाकर बाथरूम में लॉक कर देते हैं. फिर बाथरूम के अंदर से शेफाली चिल्ला चिल्ला कर सा को परेशां करती हैं. अपकमिंग एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो देखने के बाद फैंस को शो के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार है।