BB13: सिद्धार्थ ने शहनाज को सिर्फ फ्रेंड कहा तो भड़के केआरके, कहा- कौन दोस्त लड़की को गले लगाकर सोता है!

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती काफी चर्चा में बनी हुई है. लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज एक पल में दुश्मनों की तरह एक दूसरे से लड़ाइयां करते हैं, तो दूसरे ही पल दोस्त बन जाते हैं. बिग बॉस के दर्शक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच की क्यूट बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं।

शहनाज और सिद्धार्थ की बनती बिगड़ती दोस्ती पर निशाना साधते हुए केआरके ने सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ को शहनाज का सिर्फ दोस्त कहने पर लताड़ा है. केआरके ने लिखा-सिद्धार्थ कह रहे हैं कि शहनाज गिल सिर्फ उनकी फ्रेंड है गर्लफ्रेंड नहीं. शुक्ला जी रात में कौन दोस्त लड़की को गले लगाकर सोता है? रात में कौन दोस्त से बाथरूम में मिलता है. भाई तू कहीं बिग बॉस के घर में भी ड्रग्स तो नहीं ले रहा है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1209173400662339588

आपको बता दें कि सिद्धार्थ को शहनाज की कई चीजें पसंद नहीं, जिसकी वजह से वो उनसे अक्सर नाराज हो जाते हैं. लेकिन शहनाज सिद्धार्थ को मना ही लेती हैं. बिग बॉस हाउस में शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों की फ्रेंडशिप को फैंस भी काफी पसंद करते हैं।

बीते एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आए थे. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ फिर एक बार शहनाज से नाराज होते हुए नजर आएंगे. क्योंकि माहिरा संग सिद्धार्थ की दोस्ती शहनाज को पसंद नहीं है और इसी बात पर दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नज़र आएंगे।

You may also like...