सुसाइ’ड की ‘झूठी खबर’ दिखाने पर चैनल पर भड़के अध्ययन सुमन, बोले- ‘शर्म आनी चाहिए’
बॉलीवुड एक्टर और सिंगर अध्ययन सुमन ने आखिरकार अपनी सुसा’इड की झूठी खबर पर प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले उनके पिता और एक्टर शेखर सुमन ने बेटे की सुसाइ’ड की झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. अब अध्ययन सुमन ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी मौ’त की गलत खबरों को शर्मनाक बताया और कहा कि वह और उनका पूरा परिवार अभी तक सदमे में हैं. जैसे ही उनकी मां तक यह बात पहुंची वह सुनकर हैरान थीं.
अध्ययन सुमन ने कहा- ‘मेरी मां तक जैसे ही यह खबर पहुंची उन्हें गहरा सदमा लगा. उन्होंने मुझे कॉल करना शुरू कर दिया, लेकिन मैं जवाब नहीं दे सका, क्योंकि मैं उस वक्त एक मीटिंग में था.’ दरअसल, इसी हफ्ते एक न्यूज चैनल ने गलती से अध्ययन सुमन के सुसाइ’ड की खबर चला दी थी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा- ‘भाई, अगर मैंने सुसाइ’ड कर लिया है तो ये मेरा भूत खड़ा बात कर रहा है आपसे शायद. भाई ये बहुत शर्मनाक बात है.’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं एक मीटिंग में था, जब लोगों ने मुझे कॉल करना शुरू किया. मैंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद लोग परेशान हो गए. यहां तक की जब मेरी मां ने फोन किया, तो मैं उनका भी कॉल रिसीव नहीं कर सका. बहुत ही सामान्य सी बात है कि वह बहुत परेशान हो गई थीं. यह गलत है.’
वह आगे कहते हैं- ‘यह सुनना की आपके बच्चे की मौ’त हो गई है. बहुत अजीब है. इस तरह की खबरें आखिर क्यूं फैलाना. आपने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखीं. मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और बहुत मेहनत कर रहा हूं. मुझे सुसाइ’ड करने की जरूरत नहीं है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी सुसाइ’ड से मरे. आप किसी के बारे में ऐसी खबरें कैसे फैला सकते हैं.’