जैकलीन की अचानक खुली ड्रेस तो फौरन दौड़ीं सोनम कपूर, देखें PHOTOS

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का बदलता स्टाइल हमेशा ही लोगों के बीच ट्रेंड में छाया रहता है. फैशन के मामले में हर अभिनेत्री खुद को दूसरे से आगे साबित करना चाहती है. स्टाइल का कॉम्पिटिशन इतना जोरदार होता है कि अभिनेत्रियों को कई बार उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ था एक्ट्रेस जैकलीन के साथ, जब सोनम कपूर ने उनकी इज्जत बचाई थी.

वैसे तो एक्ट्रेसेस छोटे-बड़े इवेंट्स के लिए विशेष रूप से अपने कपड़े डिजाइन करवाती हैं, लेकिन छोटी सी लापरवाही भी उनकी पूरी तैयारी पर पानी फेर देती है. जैकलीन के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, लेकिन इससे पहली कि मीडिया के कैमरों में कुछ भी कैप्चर हो पाता, उनकी दोस्त ने आकर मामला संभाल लिया.

दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान जैकलीन फर्नांडिस भी भाग लेने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनके कर्व्स बहुत सुंदर लग रहे थे. काले रंग की स्किन टाइट ड्रेस में जैकलीन काफी खूबसूरत लग रही थीं.

 

 

लेकिन, चलते-चलते अचानक ही जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस पीछे से खुल जाती है. जैकलीन को जैसे ही यह महसूस हुआ कि उनकी ड्रेस में कुछ गड़बड़ी हो गई है, तो वह काफी टेंशन में आ गईं. लेकिन, जैसे ही सोनम कपूर को ये सब समझ आया, वो तुरंत ही पीछे से जैकलीन के पास पहुंच गईं.

सोनम ने बड़ी ही समझदारी से इस मामले को संभाल लिया और फोटोग्राफर्स के सामने ही एक्ट्रेस के कपड़े ठीक करने लगीं. इस दौरान जैकलीन और सोनम ने माहौल को हल्का करते हए एक साथ पोज भी दिए. तुरंत ही सोनम ने जैकलीन की ड्रेस ठीक कर दी और उनकी किरकिरी होने से बचा ली.

You may also like...