जब स्कूल के दिनों में Priyanka Chopra ने अलमारी में छिपाया था ब्वॉयफ्रेंड, घर में मच गया था हंगामा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तब अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेिस प्रियंका चोपड़ा अब लेखिका बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली किताब ‘अनफिनिश्ड’ रिलीज की है. इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं. देसी गर्ल ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी एक वाक्याइ शेयर किया है. प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि, उन्हों ने अपने बॉयफ्रेंड को अलमारी में छुपाया था और उनकी आंटी ने पकड़ लिया था.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ को बीते मंगलवार यानी 9 फरवरी को रिलीज किया है. किताब में, प्रियंका ने बताया कि उन्होंने टीनएज में अपने कुछ साल अमेरिका में बिताए थे, वो अपने रिश्तेदार के यहां रहती थीं और वहीं स्कूल भी जाती थीं. इसी दौरान वो स्कूल में एक लड़के के प्याीर में पड़ गई थी. इस लड़के का नाम उन्होंंने किताब में ‘बॉब’ बताया है. जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान वो मुश्किल में पड़ गई थीं.

प्रियंका ने बताया कि वो जब 10वीं क्ला’स में थी तो किरण नाम की आंटी के साथ इंडिआनापलिस में रहती थीं. इस दौरान वो स्कूाल में बॉब नाम के एक लड़के से मिली थी और उसने अपने रोमांटिक और फनी अंदाज से उनका दिल जीत लिया था. उसने मुझे चेन भी गिफ्ट की थी. प्रियंका पूरी तरह से बॉब के प्यालर में डूब गई थीं. दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की प्लाेनिंग भी कर ली थी.

प्रियंका ने आगे बताया कि, एक दिन बॉब उनके कमरे में था और दोनों टीवी देख रहे थे. तभी अचानक से आंटी घर आ गई. यह उनके आने का वक्ती नहीं थी. प्रियंका उन्हेंा अचानक देखकर घबरा गई. जिसके बाद उन्होंघने घबराकर बॉब को अलमारी में बंद कर दिया था लेकिन आंटी को शक हो चुका था.

आंटी घर के सभी कमरों को ध्यान से देखने लगीं. इसके बाद उन्हों ने प्रियंका चोपड़ा से अलमारी खोलने के लिए कहा. बॉब को प्रियंका की अलमारी में देखकर उनकी आंटी बहुत नाराज हो गईं और उन्होंने उनकी मां से शिकायत भी कर दी कि, इसकी आलमारी में एक लड़का है. इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका भारत वापस आ गई थीं.

You may also like...