कियारा आडवाणी ने करवाया खूबसूरत फोटोशूट, साड़ी की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में काफी कम समय में अपनी खास पहचान बना ली है. फिल्म ‘कबीर सिंह’ में कियारा की सादगी तो आप सभी को याद ही होगी लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ही स्टाइलिश हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी ने साड़ी में फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीरों को देखकर कियारा के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दरअसल, एक्ट्रेस एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उनका साड़ी लुक में फोटोशूट किया गया. कियारा की इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी की कीमत क्या होगी तो चलिए इस राज पर से भी पर्दा उठा ही देते हैं. कियारा की इस साड़ी की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये है.

कियारा ने साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला ट्यूब कट ब्लाउज पहना था. लाइट मूस मेकअप, स्मोकी आईज, ड्रामैटिक आईलाइनर, डार्क लिप शेड, बीमिंग हाइलाइटर और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिल्म शेरशाह में नजर आएगी. यह फिल्म कारगिल वॉर हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक पर आधारित है. इसके अलावा वह फिल्म जुग जुग जियो में भी काम कर रही हैं.

You may also like...