एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मेहंदी सेरेंमनी की तस्वीरें आईं सामने, कल बजेगी शहनाई

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मेंहगी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। एक्ट्रेस 30 अक्टूबर को अपने मंगेतर गौतम किचलु संग शादी रचाएंगी। तस्वीरों में काजल अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

फोटो में काजल बेहद खुश नजर आ रहीं हैं और उनके हाथों में मेंहदी बेहद गाढ़ी रची हुई है। तस्वारों में काजल ने हरे रंग का प्रिटेंड सूट पहना हुआ है।

काजल अग्रवाल की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

बता दें, काजल ने इसी महीने गौतम संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। काजल ने इंस्टा पोस्ट में बताया था कि वे 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगीं। कोरोना की वजह से शादी में स‍िर्फ पर‍िवार के लोग ही शाम‍िल होंगे। काजल की शादी काफी प्राइवेट होगी। 

बात करें काजल के मंगेतर की तो गौतम मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। जो कि इंटीरियर डिजाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Discern Living के मालिक हैं। गौतम एक स्पोर्टसपर्सन भी हैं। गौतम संग काजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बता दें कि काजल ने फ‍िल्म ‘क्यों हो गया ना’ से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का में काम किया। काजल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड से ज्यादा काजल को साउथ सिनेमा में सफलता मिली है।

You may also like...