Bigg Boss 13: विकास गुप्ता का सफर होगा खत्म, देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी एक बार फिर बिग बॉस हाउस में एंट्री!

टीवी रियलिटी शो बिग्ग बॉस 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस हाउस से दूर हैं. शो में देवोलीना के गेम को आगे बढ़ाने के लिए उनकी जगह मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एंट्री की थी. लेकिन अब विकास का बिग बॉस में सफर खत्म होने जा रहा है. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही देवोलीना की शो में एंट्री होगी।

रिपोर्टस के मुताबिक इस वीकेंड के वार में देवोलीना घर में एंट्री करेंगी. उनकी तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. इसी के साथ देवोलीना बिग्ग बॉस हाउस में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीते एपिसोड में विकास ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी जर्नी शो में शुक्रवार को खत्म हो जाएगी.

https://www.instagram.com/p/B6P6U-oJdAl/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि मधुरिमा तुली से बातचीत में विकास ने साफ कहा था कि वे इस शुक्रवार को बिग बॉस हाउस से चले जाएंगे. उनका सफर बस 2 हफ्तों का ही था. ये बात जानकर मधुरिमा तुली को भरोसा नहीं होता और मधुरिमा काफी उदास हो जाती हैं और तब विकास मधुरिमा को समझाते हैं कि अब आपको स्ट्रॉन्ग होकर गेम खेलना होगा।

ऐसा तीसरी बार होगा जब देवोलीना की बिग बॉस हाउस में एंट्री होगी. इससे पहले देवोलीना ने एविक्ट होने के बाद बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री की थी. पिछली बार देवोलीना की वापसी ज्यादा धमाकेदार साबित नहीं पाई. लेकिन इस बार फैंस को उम्मीद है कि वो वापस आकर शानदार गेम खेलेंगी।

You may also like...