BB13: रश्मि देसाई को लगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, अंकिता लोखंडे ने सोच समझकर फैसला लेने की दी सलाह!
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13‘ में रश्मि देसाई बीते हफ्ते की सबसे हाईलाइट कंटेस्टेंट रहीं. 10वें वीक की शुरुआत में रश्मि को उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान ने प्रपोज भी किया. रश्मि- अरहान के खुल्लम खुल्ला प्यार की भी काफी चर्चा हुई. लेकिन हफ्ते में अंत में रश्मि को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. जिससे उनका दिल पलभर में टूट गया.
आपको बता दें कि वीकेंड के वारे में होस्ट सलमान खान ने अरहान खान को बेनकाब किया. अरहान की शादी, बच्चे और लोन का खुलासा हुआ. ये सब जानकर रश्मि के पैरों तले जमीन खिसक गई. रश्मि के फैंस समेत इंडस्ट्री से जुड़े एक्ट्रेस के फ्रेंड्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं. रश्मि की खास दोस्त अंकिता लोखंडे ने उन्हें सोच समझकर फैसला लेने की सलाह दी है.
अंकिता लोखंडे ने इंस्टा स्टोरी पर रश्मि-अरहान संग सलमान खान की बातचीत का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “भगवान भला करे. रश्मि स्ट्रॉन्ग रहो और सोच समझकर अपना फैसला लो”. अंकिता लोखंडे से पहले एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी भी रश्मि देसाई को सपोर्ट कर चुकि हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस के आने वाले एसिसोड में रश्मि को लेकर अरहान खान शॉकिंग स्टेटमेंट देते दिखेंगे. प्रोमो वीडियो में शेफाली बग्गा से बातचीत में अरहान कह रहे हैं कि- अगर मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीतता हूं तो मैं उसे अपने पास नहीं रखूंगा बल्कि मैं उस ट्रॉफी को रश्मि की खुशी के लिए उसे दे दूंगा. अरहान ने ये भी कहा कि रश्मि देसाई खत्म हो चुकी थी, सड़क पर थी. वहां से लेकर यहां तक (बिग बॉस) में रश्मि को कैसे लेकर आया हूं ये तो सिर्फ मेरा दिल ही जानता है।