नेहा कक्कड़ ने अपनी गंभीर बीमारी का किया खुलासा, बोलीं- ‘प्यार, पैसा, परिवार सब है लेकिन…’
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने मेहनत और कला के दम पर अपनी अगल पहचान बनाई है. आज हर कोई नेहा कक्कड़ की आवाज का दीवाना है और उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में नेहा ने बताया कि उनके पास प्यार, पैसा, परिवार सब कुछ है लेकिन वो एक वजह से काफी परेशान हैं.
दरअसल, इंडियन आइडल के मंच पर चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ने गाना ‘लुका छुपी’ गाया, जिसे सुनकर नेहा काफी भावुक हो गईं. सिंगर ने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जाइटी इश्यू रहते हैं. इतना ही नहीं वो थायराइड से भी पीड़ित हैं, और यही उनकी एंग्जाइटी का मुख्य कारण भी है.’ बता दें कि ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं किया गया है, इसे वीकेंड पर दिखाया जाएगा. प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
View this post on Instagram
नेहा ने बताया कि, ‘मेरे पास सब कुछ है, अच्छा परिवार, करियर, देवता जैसा पति लेकिन मेरी बीमारी की वजह से मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाती हूं और इसी वजह से मुझे एंग्जाइटी झेलनी पड़ती है. स्टेज पर जाते वक्त मेरे हाथ पैर कांपने लगते हैं, मेरी आवाज नहीं निकलती है.’ कंटेस्टेंट अनुष्का ने ऑडिशन के दौरान ये बात बताई थी कि उन्हें एंग्जाइटी की दिक्कत है.
View this post on Instagram
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने गीतकार संतोष आनंद की आर्थिक मदद की है. ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी’ जैसे कई और शानदार गानों का संगीत देने वाले मशहूर गीतकार संतोष आनंद आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. उन्हें ‘इंडियन आइडल 12’ में बुलाया गया था. संतोष आनंद शो में अपनी कहानी बताते हैं और कहते हैं कि उनके पास काम भी नहीं है और काफी कर्ज भी है. उनकी कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ ने 5 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा कर दी थी.