अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या और मीजान जाफरी रिलेशनशिप में हैं? जावेद जाफरी ने बताई सच्चाई
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं. पिछले दिनों नव्या के इंस्टाग्राम पोस्ट पर मीजान के कमेंट ने लोगों के इस शक को और पुख्ता कर दिया है. हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है. जावेद जाफरी ने एक इंटरव्यू में अब लोगों से साफ किया है कि इन दोनों के बीच क्या रिश्ता है और दोनों क्यों अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते हुए पाए जाते हैं.
जावेद जाफरी ने मीजान और नव्या के रिश्ते पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘लोगों को बस कंटेंट चाहिए. किसी का अच्छा दोस्त होने को हमेशा कुछ और ही समझा जाता है. ये बच्चे एक साथ बड़े हुए हैं. मेरी बेटी और नव्या स्कूल के समय से दोस्त हैं. उनका एक ही फ्रेंड सर्कल है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘उनका फ्रेंड्स का कॉमन ग्रुप है. बल्कि सारा अली खान और मीजान भी एक ही स्कूल में थे. वह घर आते थे और सुबह के 3 बजे तक बैठेते थे. वे हमेशा एक साथ रहते हैं इसलिए उन्हें लिंकअप करना आसान है.’
जावेद जाफरी से पहले उनके बेटे मीजान ने भी नव्या नवेली नंदा को डेट करने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मीजान ने भी यही बात कही थी जो उनके पिता ने बोली है. उन्होंने कहा था कि ‘हम एक ही फ्रेंड सर्कल से हैं. नव्या मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त हैं. मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं’. बताते चलें कि मीजान और नव्या के रिलेशनशिप की खबरें साल 2017 में आई थीं, जब दोनों को मुंबई में एक थियेटर के बाहर साथ में स्पॉट किया गया था.
बता दें कि मीजान जाफरी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं. मीजान ने संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्म ‘मलाल’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में मीजान के साथ शर्मिन सहगल थीं जो संजय लीला भंसाली की भांजी हैं. यह फिल्म साल 2019 में आई थी. मीजान के काम को भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीजान की एक्टिंग को संजय दत्त और रणबीर कपूर की एक्टिंग का कॉम्बिनेशन बताया था.