‘Pen*s Cake’ काटने पर पहली बार निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स की बोलती की बंद

टीवी एक्ट्रेस  निया शर्मा ने बीते महीने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। निया शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं और इसके पीछे की वजह थी उनका बर्थडे केक। अब आप सोच रहे होंगे कि बर्थडे में केक का होना तो लाजिमी है तो फिर आखिर क्यों निया के बर्थडे केक ने सुर्खियां बटोरी थी। एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। दरअसल, एक्ट्रेस के बर्थडे केक की शेप को लेकर बवाल मच गया था।

लेकिन, अब निया ने अपने बर्थडे केक पर मचे बवाल को लेकर सफाई दी है। और ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है। 

एक्ट्रेस के मुताबिक, वह सोशल मीडिया पर होने वाली बहसबाजी और फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं। बल्कि, वह हमेशा ही सोशल मीडिया से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करती हैं।

बर्थडे केक पर ट्रोल किए जाने पर निया ने कहा- मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल खुद को तनाव से दूर रखने के लिए करती हूं। मैं मस्ती के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना पसंद करती हूं। मैं आधारहीन बातों पर लोगों से बहस करना और उलझना पसंद नहीं है। मैं इंस्टाग्राम से सीखने की कोशिश करती हूं।

निया कहती हैं- मैं कई पेजों की जांच करती रहती हूं, जहां से मैं कुछ सीख सकती हूं। चाहे वह मेकअप से संबंधित पेज हो या हेयर स्टाइलिंग पेज।

मैं ट्रोलिंग पर ध्यान देकर अपना समय बर्बाद करने के बजाय सोशल मीडिया पर इन चीजों पर अपना समय देती हूं।

You may also like...