भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी ने कराया TOPLESS PHOTOSHOOT , वायरल हुई तस्वीरें
फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी अपनी बेहतरीने फोटोग्राफी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं । वह हर साल एक कैलेंडर जारी करते हैं जिसमें आने की हर फिमेल सेलिब्रिटी की ख्वाइश होती है । इस साल उनके कैलेंडर के लिए एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी ने अपना फोटोशूट कराया । जिसमें दोनों अपने बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं ।
बता दें कि, भूमि पेडनेकर ने पहली बार अपना टॉपलेस हो कर फोटोसूट कराया । उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं । कई फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी कर रहे हैं । वहीं कुछ लोग उनकी इस तस्वीर पर लगातार भद्दे कमेंट कर रहे हैं । आपको बता दें कि, भूमि पेडनेकर ने बाथटब में अपना फोटोशूट कराया । जिसमें वह बिना कपड़ो के लेटी हुई हैं और पोज देती हुई नज़र आ रही हैं ।
दूसरी तरफ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अपने बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया। जिसमें वह टॉपलेस हैं और उन्होंने अपनी इस तस्वीर में पत्ते से अपना शरीर छिपाया हुआ है । इसके अलावा उनके गिले बाल इस लुक को निखार रहे हैं। बता दें कि, कियारा आडवाणी का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल होता है । कियारा ने अब तक ‘कबीर सिंह’ और ‘गुड न्यूज़’ जैसी हिट फिल्मों काम कर लोगों का दिल जीता है ।
बता दें कि, डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और विघा बालन ने भी टॉपलेस फोटोशूट कराया था । उनका यह बोल्ड अंदाज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा ।
बात अगर कियारा आडवाणी की करें तो, वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नज़र आएंगी । इस फिल्म में वह अक्षय के अपोजिट दिखेंगी । इसके अलावा वह फिल्म ‘शिरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘इंदू की जवानी’ में भी नज़र आएंगी । दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत:पार्ट वन’ में नज़र आएंगी । जिसमें उनके साथ एक्टर विक्की कौशल भी दिखाई देंगे ।