Bigg Boss 13: फरिहा के दावें निकले झूठे, कलर्स चैनल ने दी सफाई कहा- ‘वो चैनल मे काम ही नहीं करती’
बिग बॉस सीजन 13 ने शो के दौरान तो सुर्खियां बटोरी ही लेकिन शो खत्म होने के बाद भी बिग बॉस की बाते हर जगह हो रही है. अब वो अलग बात है कि यहां ये बाते फिक्स्ड शो को लेकर हो रही हो, लेकिन बदनाम ही सही लेकिन बिग बॉस अभी भी गुमनाम नही हुआ है. सोशल मीडिया पर लगातार कोई-न-कोई खबर अभी भी बिग बॉस 13 को लेकर आ रही है.
सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर आसिम के फैंस ने हल्ला बोल दिया और शो को फिक्स्ड होने के साथ मेकर्स को एक बार फिर बायस्ड बताया. लेकिन इस खबर को और हवा तब लगी जब कलर्स चैनल के साथ काम करने वाली एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ये शेयर किया कि वो जॉब छोड़ रही है, क्योंकि मेकर्स ने पहले से ही शो का विनर सिद्धार्थ शुक्ला को फिक्स्ड कर रखा है.
फिर क्या था, सलमान खान के इस शो को फिक्स्ड बताते हुए, सोशल मीडिया पर कई सारे हैशटेग ट्रेंड करने लगे जैसे #Boycottcolorstv, #fixedwinnersid और #Biasedbiggboss. लेकिन अब कलर्स चैनल ने इसपर सफाई देते हुए कहा है, कि उन्होंने इस लड़की को हायर ही नहीं किया था.
कलर्स चैनल ने अपने Official Instagram Account से ट्वीट करके यह बताया है कि, जो लड़की इंटरनेट पर यह दावा कर रही है कि उसने चैनल केवल इसलिए छोड़ा है क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर बने हैं, वो हमारे साथ जुड़ी हुई नहीं थी. कलर्स चैनल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘हम कलर्स की तरफ से यह बात आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि फरीहा नाम की जो लड़की यह दावा कर रही है कि वो हमारे साथ जुड़ी हुई थी, वो गलत है. हमें इस लड़की का कलर्स के साथ जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है. हम बिग बॉस 13 के फैंस और दर्शकों से गुजारिश करना चाहेंगे कि इंटरनेट पर मिल रही खबरों को जरूर जांचें और उसके बाद ही भरोसा करें.’
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले फरिहा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था- ‘ मैंने कलर्स चैनल के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है. मैंने यहां बहुत कमाल का काम किया है लेकिन मैं एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर अपने आपको छोटा नहीं बना सकती हूं. चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाना चाहता है, जबकि उन्हें कम वोट्स मिले हैं. माफ कीजिए मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती हूं.’ फरिहा के इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर लोगों को जमकर कलर्स चैनल पर अपना गुस्सा निकाला लेकिन बिग बॉस 13 ने फरिहा के सारे इल्जाम खारिज करते हुए उनके दावों की धज्जियां उड़ा दी.