‘मुझसे शादी करोगे’ शो में सिद्धार्थ की एंट्री देख फैंस ने कहा, इसी शो में शहनाज और सिद्धार्थ की करवा दो शादी..

बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होने के बाद पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल अपने स्वयंवर में व्यस्त हो चुकी है. इस बात का सबूत शहनाज का रिएलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ का पहला एपिसोड दे रहा है. बिग बॉस के खत्म होते ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेकर्स पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का स्वयंवर लेकर आए हैं. जो बिग बॉस 13 शो के दौरान अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चाओं मे रहे.

शहनाज गिल अपने स्वयंवर को लेकर काफी उत्साहित हैं ये तो बिती रात ऑनएयर हुए एपिसोड मे ही पता चल गया था. लेकिन आज के एपिसोड मे बिग बॉस की ड्रामा Queen की खुशी ही सातवें आसमान पर होगा. क्योंकि आज के इस एपिसोड में बिग बॉस सीजन 13 के विनर और शहनाज के प्यारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला धमाकेदार एंट्री मे मारने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/B8sVwqpJpQz/?utm_source=ig_web_copy_link

ये हम नही बल्कि शो का प्रोमो वीडियो कह रहा है. कुछ समय पहले ही आए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला शो की शो में एंट्री होती है. सिद्धार्थ क शो मे देख शहनाज के आंखों में आंसू आ जाते हैं. ये देखकर साफ पता चल रहा है कि अपने स्वयंवर में सिद्धार्थ शुक्ला को देख शहनाज बेहद खुश है. और सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक बार फिर एक साथ देख उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस के ट्वीट बता रहे हैं.

दोनों के फैंस एक दूसरे को शो में देख इतने खुश है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावें कर रहे हैं, कि इस स्वयंवर मे सिद्धार्थ शुक्ला ही शहनाज गिल को अपने घर लेकर जाने वाले हैं. इतना ही नहीं, कई फैंस ने तो ये भी दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करने की वजह से शहनाज गिल ये शो नही करना चाहती. लेकिन मेकर्स के सामने उनकी एक नहीं चल रही है.

तभी तो दोनो को एक साथ देखकर सिडनाज के फैंस ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि, मेकर्स को शो का कॉन्सेप्ट बदल देना चाहिए. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अलावा किसी की जगह नहीं है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, अब जब सिद्धार्थ शुक्ला इस स्वयंवर में आ ही चुके हैं तो उनको शादी करके ही वापस जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे कमेंट्स से ये तो साफ हो गया है, कि सिडनाज के फैंस आने वाले दिनों में दोनों को जल्द शादी करते देखना चाहते हैं. हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को साथ देखकर काफी खुश है और जल्द ही दोनों को एक साथ किसी अच्छे रिएलिटी शो में देखना चाहते हैं.

You may also like...