19 साल छोटी मान्यता को संजय दत्त ने इस लिए किया था पसंद, बी ग्रेड फिल्मों में करती थीं काम!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में पहचाने जाने वाले अभिनेता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं मान्यता दत्त। मान्यता की उम्र 41 साल है जबकि संजय दत्त की उम्र 60 साल है. यानि देखा जाए तो दोनों की उम्र में तकरीबन 19 साल का फर्क है. एज में इतना गैप होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. जिसकी चर्चा अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है.
संजय दत्त की जिंदगी में कई लड़कियां आईं और गईं लेकिन मान्यता ने उस वक्त संजय दत्त का साथ दिया जब उन्हें किसी के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत थी. मान्यता संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं जब संजय जेल में थे कहा जाता है कि मान्यता रूटीन से उनसे मिलने जाया करती थीं.
आपको बता दें कि मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. पहले उनका नाम दिलनवाज शेख रखा गया था. वह दुबई में पली बढ़ीं और उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम सारा खान रखा था. केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया. मान्यता की निजी जिंदगी की बात करें तो पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया. मान्यता एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा था. लिहाजा उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्में करना शुरू कर दिया था.
उसके बाद उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई. मान्यता की संजय से पहली मुलाकात तब हुई जब संजय दत्त ने मान्यता की सी ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस के राइट्स खरीद लिए थे. इस फिल्म से संबंधित मीटिंग के बाद मान्यता सीधे ही संजय दत्त से मिलने जाने लगीं. दोनों फोन पर बातें करते और मान्यता कई बार संजय के घर जातीं और जब वो अकेले होते तो अपने हाथों से उन्हें खाना बनाकर भी खिलाती थीं. हालांकि संजय दत्त उन दिनों अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाडिया दुरानी संजय दत्त के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर रही होती थीं वहीं दूसरी तरफ मान्यता बिना कुछ भी मांगे उनके लिए बहुत कुछ कर रही होती थीं. इस बात से संजय दत्त का झुकाव मान्यता की तरफ बढ़ा दिया था. संजय दत्त ने साल 2008 में गोवा में मान्यता दत्त से शादी कर ली थी अब संजय और मान्यता दो बच्चों के माता-पिता हैं.