बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. रोज किसी ना किसी सेलेब्स के बीच ट्विटर वॉर छिड़ जाती है. अब एक्टर रणवीर शौरी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बीच भी नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है.

कंगना रनौत ने सुशांत के निधन के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे.कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर भी बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया था. अब एक्टर रणवीर शौरी ने भी एक ट्वीट कर बॉलीवुड के इस तबके को निशाने पर ले लिया है. रणवीर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस इंडस्ट्री में कई ऐसे योद्धा हैं जो अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चापलूस बन गए हैं. ये वहीं लोग हैं जो पहले इसी सिस्टम के खिलाफ लगातार बोला करते थे, लेकिन ये सिर्फ तब तक जारी रहा जब तक उन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिल गई. ये तो हिपोक्रेसी है. हालांकि रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट को अपने ऊपर एक निशाना मानते हुए रणवीर के ट्वीट का रिप्लाई किया है.

आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या आपको सच में ऐसा लगता है रणवीर. आप कहना क्या चाहते हैं. ठीक से बताइए. कौन किसकी चापलूसी कर रहा है. अनुराग के इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने साफ-साफ कह दिया कि वे किसी पर भी कीचड़ नहीं उछालना चाहते हैं. वो ट्वीट कर कहते हैं- मैं जो कहना चाहता हूं वही कह रहा हूं. मैंने साफ-साफ अपनी बात कही है, कोई सफाई की जरूरत नहीं है. मैं किसी का नाम लेकर कीचड़ उछालने में विश्वास नहीं रखता. बस कुछ लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वे कहां से आते हैं.

अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी की बहस यही पर खत्म नहीं हुई. अनुराग ने कई ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने आउटसाइडर्स को सबसे ज्यादा मौका दिया है. वहीं उन्होंने रणवीर पर लोगों को भटकाने, नरेटिव बदलने तक का आरोप लगाया है. हर कोई इस बहस में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. क्योंकि इस समय कंगना और अनुराग के बीच भी इसी मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है, इसलिए ज्यादातर लोग अनुराग कश्यप को ही ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये ट्विटर वॉर चर्चा का विषय बनी हुई है.