सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोनम कपूर ने कही ऐसी बात, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन उनके परिवार के साथ बॉलीवुड को वो गम दे गया, जिसको वो कभी नहीं भूला सकेंगे। बीते रविवार सुशांत सिंह ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली। ऐक्टर की इस तरह से हुई मौत से हर कोई दुखी है, वहीं ऐक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक ऐसा ट्वीट किया है। जिसे लेकर वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। लोगों ने उन्हें बिगड़ी हुई औलाद तक कह डाला।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं, जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उन्होंने कहा, ‘किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है’. सोनम के इस ट्वीट क बाद ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.

https://twitter.com/Real__Akash/status/1272538641911304192
https://twitter.com/ThePlacardGuy/status/1272538866004582402

https://twitter.com/MeenaDasNarayan/status/1272579664150556672
https://twitter.com/MeenaDasNarayan/status/1272579664150556672

You may also like...