बेटे सुशांत की मौत से दुखी पिता ने कहा- मन्नतों के साथ मांगे गए बच्चों के साथ अक्सर यही होता है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उनके पिता केके सिंह को तोड़कर रख दिया है. सुशांत को दुनिया को अलविदा कहे हुए आज 13 दिन बीत गए हैं. जिसके बाद आज सुशांत के पिता ने कहा है कि बहुत मन्नत के बाद यह पैदा हुआ था.

सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा कि मन्नतों के साथ मांगे गए बच्चों के साथ अक्सर यही होता है. सुशांत की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि वे 2021 में शादी करने वाले थे. इसके साथ ही उन्होंने अंकिता लोखंड़े और कृति सेनन के बारे में भी बात की और रिया चक्रवर्ती को पहचानने से इंकार कर दिया.

उन्होने ये भी कहा कि इस से बड़ा दुख क्या हो सकता है कि बुढ़ापे में उसके सामने उसका सहारा चला जाए. जब वह छोटा था, तब वह अपनी फीलिंग्स को उनके साथ शेयर किया करता था, लेकिन पिछले कई सालों से वह एकांत में रहने लगा था.

आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने बताया ‘पहले तो सब बोलता था पर लास्ट में क्या हुआ, उसने बताया नहीं.’ उन्होंने कहा कि जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है. मैनें हमेशा कोशिश यही की, कि उसे कोई परेशानी न हो लेकिन अंतिम समय में क्या हुआ उसने मुझे कुछ बताया भी नहीं.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर लड़ाई छेड़ दी है। कई सेलेब्स सामने आकर इसपर अपनी राय रख रहे हैं और उन्होंने कितना स्ट्रगल किया है, इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सबसे पहले कंगना रनौत ने नेपोटिज्म पर बात की थी। कंगना ने दो वीडियो शेयर किए थे, जिसमें वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई बताती नजर आई थीं।

You may also like...