इस एक्ट्रेस ने नोरा फतेही से पूछा सबसे ज्यादा हॉट कौन है? तो मिला चौकाने वाला जवाब, नोरा ने कहा- ‘मैं सबसे ज्यादा हॉट हूं.’

अपने शानदार डांस से बॉलीवुड में पहचान बना चुकी नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस सोफी चौधरी के साथ वूट के एक प्रोग्राम के एपिसोड में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सोफी चौधरी और नोरा फतेही जुंबा कर रहे हैं, और सोफी नोरा से सवाल-जवाब भी कर रही हैं.

सोफी चौधरी वीडियो में नोरा फतेही से पूछती हैं कि आपने जान अब्राहम के साथ काम किया है, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म की है और वरुण धवन के साथ भी फिल्म आ रही है. इनमें से सबसे ज्यादा हॉट कौन है तो नोरा फतेही हंसते हुए कहती हैं, ‘मैं सबसे ज्यादा हॉट हूं.’

View this post on Instagram

Chit chat and zumba 😉 💅🏽 Catch this sassy episode with @sophiechoudry only on @voot Hair makeup @marcepedrozo

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

उसके बाद सोफी ने नोरा से पूछा कि ‘नोरा आप किस किस्म का लड़का ढूंढ रही है’ तो इस पर नोरा जवाब देती हैं, ‘मुझे मर्द चाहिए’, और इस पर दोनों ही ठहाका लगाकर हंसती हैं. सोफी चौधरी और नोरा फतेही के इस वीडियो को फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं,

आपको बता दें कि नोरा फतेही ने फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ सॉन्ग से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आई थीं. नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में भी नजर आएंगी. नोरा फतेही का हाल ही में ‘मरजावां’ फिल्म का स्पेशल सॉन्ग ‘एक तो कम जिंदगानी’ रिलीज हुआ था, जिसने जमकर धमाल मचाया था.

You may also like...