पहले शादी फिर बच्चा, रश्मि ने कहा मुझे अरहान के हर झूठ का चाहिए जवाब…
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और अरहान खान की दोस्ती-प्यार और झगड़ा काफी चर्चा में रहा था. लेकिन जब सलमान खान ने रश्मि के सामने अरहान के राज खोले तो रश्मि शॉक्ड हो गई थीं और अंदर से टूट भी गई थीं. सलमान खान ने घर के अंदर जाकर उन्हें संभाला था. अब रश्मि ने अरहान संग रिश्ते पर बात की है.
आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि ने कहा- शो खत्म होने बाद मैंने अरहान के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है. अरहान मेरे लिए वो अब क्लोज चैप्टर है. अरहान ने मुझे मैसेज किया था. मुझे अरहान से कुछ सवालों के जवाब चाहिए और जल्द ही मैं उससे मिलूंगी.
रश्मि ने कहा ‘मुझे अरहान की शादी और उसके बच्चे के बारे में नहीं पता था. मैं उसके पैरेंट्स से भी कभी नहीं मिली. मुझे सिर्फ इतना ही पता था कि उसकी तीन बहनें हैं और एक भाई है.’ रश्मि ने ये भी कहा- “मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो मुझसे इतनी बड़ी बात छुपाएगा. उसने मुझे इमोशनली यूज़ किया. इस वक्त मैं इन सब चीजों पर बात नहीं करना चाहती. ये सब जो हुआ वो मेरे लिए सदमे की तरह था.’
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला संग झगड़े की बात पर रश्मि ने कहा- ‘मुझे विश्वास है कि साढ़े चार महीने बाद सिद्धार्थ को मेरी आदत हो चुकी है और मुझे उसकी. मेरे और उसकी राय अलग-अलग है. रश्मि ने हस्ते हुए कहा जैसा कि मैं हमेशा से कहती हूं कि वो एक बड़े शरीर में 10 साल का बच्चा है.’