अरहान खान से धोखा खाने के बाद क्या दोबारा प्यार में विश्वास रखती हैं रश्मि देसाई? एक्ट्रेस ने कही ये बात!
टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. रश्मि प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने फेल्ड रिलेशनशिप देखे हैं. लेकिन रश्मि के लिए सबसे मुश्किल तब रहा जब उनका.. अरहान खान से ब्रेकअप के बाद रश्मि पूरी तरह टूट गईं.
बिग बॉस के घर में अरहान खान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था. दोनों ने अपने नए रिश्ते की शुरुआत की थी. और वहीं इस रिश्ते का अंत हो गया. अरहान से ब्रेकअप के बाद रश्मि पूरी तरह टूट गईं. जब एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रश्मि से पूछा गया कि असफल रिश्ते के एक्सपीरियंस के बाद क्या आप प्यार में विश्वास रखती हैं? तो रश्मि ने कहा- ‘जिस तरह के प्यार के बारे में आप बात कर रही हैं वो सब मेरी ओर से खत्म हो गया. मैंने इसे किसी ऐसे व्यक्ति को दिया था जिसे मैं वास्तव में प्यार करती थी और प्रशंसा करती थी और उस फीलिंग का मैं सम्मान करती हूं.’
रश्मि ने ये भी कहा कि ‘अब में समझदार महिला हूं, जो अपने आसपास की स्थिति को समझती है. मेरे पास भले ही कम लोग हैं लेकिन वो मेरे हैं. पहले, मुझे डर लगता था कि वे मुझे छोड़ सकते हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे डरने की आवश्यकता नहीं है. प्यार का इंतजार करने से अच्छा है कि आप उस इंसान के साथ रहो जो आपकी इज्जत करें.’
आपको बता दें कि बिग बॉस में सलमान खान ने अरहान खान से जुड़ी कुछ बातों के खुलासा किया था. जिन्हें सुनकर रश्मि हैरान रह गई थीं. सलमान ने बताया कि अरहान पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है और अरहान ने ये बात रश्मि से छुपाई ये जानकर रशिम पूरी तरह टूट गई थीं.