बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 22 दिन होने को हैं. पुलिस कार्रवाई में भी तेजी आई है और कई लोगों से पूछताछ की गई है. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपना बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं. पुलिस ने पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली को बुलाया है. उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
संजय लीला भंसाली का नाम इस केस में तब सामने आया था जब फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया था कि सुशांत को फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था. जिनमें बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल थीं. सुभाष झा ने बताया था- जब सुशांत सिंह फिल्म ‘पानी’ की तैयारी कर रहे थे और वो नहीं बनी. तो उन्हें ‘बाजीराव मस्तानी’ ऑफर की गई थी. इस बात की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाया है.
आपको बता दें कि सुभाष झा का ये बयान तब सामने आया था जब कहा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत को काम मिलना बंद हो गया था. जिसकी वजह से वे तनाव में थे. टॉप डायरेक्टर्स सुशांत संग काम नहीं कर रहे थे. इस सभी खबरों को गलत बताते हुए सुभाष झा ने साफ किया था कि सुशांत को लेकर सामने आ रहीं ऐसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने रिलीज होने जा रही है. एक्टर के फैंस को इस मूवी का बेसबरी से इंतजार है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.