शाहरुख खान को मिला शिवसेना का सपोर्ट, कहा- NCB चुनिंदा हस्तियों को बना रही निशाना

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर सियासी जंग भी शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां आर्यन खान के ड्रग्स मामले को लेकर 20 अक्टूबर यानी आज फैसला आना है तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरोपियों का मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए अपनी ओर से एक याचिका दायर की है. इस याचिका में मांग की गई है कि ड्रग्स केस में एनसीबी की भूमिका की जांच की जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)


शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनसीबी गलत भावनाओं के साथ काम कर रही है. किशोर का कहना है कि बीते दो सालों में एनसीबी के अधिकारियों ने केवल चुनिंदा हस्तियों को ही निशाना बनाया है. ऐसे में शिवसेना नेता की मांग है कि एनसीबी के अधिकारियों की भूमिका को लेकर जांच होनी चाहिए.

 

वहीं इस मामले में शिवसेना की इस याचिका को लेकर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने आपत्ति जताई है. राम कदम का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार और ड्रग्स माफियाओं के बीच संबंध है. और इसी कारण शिवसेना उनका बचाव कर रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या महाराष्ट्र सरकार के नेताओं को ड्रग्स माफियाओं से पैसे मिल रहे हैं? शायद है इसी कारण से वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ड्रग माफियाओं के बचाव में खड़े हो रहे हैं.

बताते चलें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे हैं. उनके ड्रग्स मामले को लेकर आज यानी 20 अक्टूबर को फैसला आने वाला है.

You may also like...