बॉलीवुड में शोक की लहर: ऋषि कपूर के छोटे भाई Rajiv Kapoor का हार्ट अटैक से निधन

एक्टर रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. राजीव कपूर को आज चेम्बूर स्थित घर में दिल का दौरा पड़ा. उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 

बता दें कि पिछले साल ही ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया था. अभी परिवार उस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि अब फिर से कपूर फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने राजीव कपूर के निधन की पुष्टि की है.

बता दें कि राजीव कपूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने 1983 में फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से डेब्यू किया था. ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आए. राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) है. प्रेमग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट भी किया था.

 

 

You may also like...