REVIEW: मिर्जापुर 2 हुई रिलीज, पढ़ें दर्शकों ने पास किया या फेल?

पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मचअवेटिड वेब सीरीज मिर्जापुर 2 रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज की रीलीज का फैंस को पिछले काफी समय से बेसब्री से इंजतार था। रिलीज के कुछ ही घंटो में इस सीरीज की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसे अब तक की बेस्ट वेब सीरीज बता रहा है। मिर्जापुर 2 में कालीन भैया का भौकाल और गुडडू भैया के तेवर देखकर फैंस उनकी एक्टिंग का लोहा मान गए हैं।  

सोशल मीडिया पर छाई मिर्जापुर 2

बता दें कि सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों ने तो इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता दिया है। तय समय से पहले ही रिलीज हुई मिर्जापुर 2 को कई लोगों ने रात में ही देख खत्म कर लिया। सीरीज में सभी कलाकारों की काम की जमकर तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में हर वो मसाला है जो दर्शकों को पूरे 10 एपिसोड तक बांध कर रखने वाला है।

फैंस बता रहे बेस्ट वेब सीरीज

ट्रेलर के रीलीज होने के बाद से ही ये कयास लगे जा रहे थे कि कहानी में कई नाटकीय मोड़ देखने को मिलेंगे लेकिन फैंस के मुताबिक सीरीज में उम्मीद से बेहतर काम किया गया है।

मिर्जापुर 2 फैंस के प्यार से ये तो साफ हो गया है कि मेकर्स ने एक बार फिर अपना जादू चला दिया है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी को अपने टैलेंट को खुलकर दिखाने का मौका मिला है। अब अगर ये सीरीज कई रिकॉड तोड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

You may also like...