कंगना रनौत ने ट्विटर को नई धमकी दे डाली है. कंगना ने सबको ये कहकर चौंका दिया है कि वो जल्दी ही अब ट्विटर छोड़ देंगी और कू ऐप  पर वो अपना नया अकाउंट बनाने जा रही हैं और वो अब वहीं अपने विचार व्यक्त किया करेंगी.

कंगना एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं जिसमें उन्होंने ट्विटर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनको अभिव्यक्ति की आजादी का मुखिया किसने बनाया है. कंगना ने ट्विटर सेफ्टी के एक ट्वीट का जवाब दिया है और आरोप लगाया है कि कुछ ड्रग एटिक्ट लोग जनता को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Koo ट्विटर जैसा ही एक ऐप है जिसे 10 महीने पहले लॉन्च किया गया था. इस ऐप को आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज का अवॉर्ड मिल चुका है. ऐप को Aparameya राधाकृष्ण और मयंक Bidawatka ने डेवलेप किया था, ऐप को कई भाषाओं में लॉन्च किया गया है जिसमें हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराधी, पंजाबी, ओड़िआ, आसामी शामिल है.

गूगल प्लेस्टोर पर इसके डाउनलोडेड पेज पर ऐप को ‘बिल्ट फॉर इंडियंस’ बताया गया है. यानी की आप अपनी भाषा में अब अपनी राय शेयर कर सकते हैं. इसका टैगलाइन कनेक्ट विद इंडियंस इन इंडियन लैंग्वेजेज है. ये एक पर्सनल अपडेट और ओपनियन शेयरिंग माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है.

जो आप ट्विटर पर कर सकते हैं वो सबकुछ आप कू पर भी कर सकते हैं. आप अपनी राय, अपडेट्स और सेलिब्रिटी को भी फॉलो कर सकते हैं. आप इसे अपनी भाषा में देख सकते हैं. ये ऐप ये भी दिखाएगा कि क्या ट्रेंड कर रहा है. कू ने एक बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के कुछ प्रमुख संगठनों ने भारत के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट कू पर अपने खाते खोले हैं. यह कदम ट्विटर के खिलाफ एक रणनीतिक प्रतिक्रिया है. ट्विटर ने 257 ट्वीट और ट्विटर खातों को प्रतिबंधित करने के सरकार के निर्देश का अनुपालन नहीं किया. इनके जरिये किसान नरसंहार से जुड़े ट्वीट किये गये.’’

ऐप को गूगल प्लेस्टोर और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे आप वेब पर भी चला सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास एक फोन नंबर होना चाहिए क्योंकि कू में लॉगइन करने के लिए आपसे ये ओटीपी पूछेगा.

कंगना रनौत इन दिनों अपने ट्विटर अकाउंट से जमकर आग उगल रही हैं. कोई न कोई सेलिब्रिटी उनके निशाने पर रहता है. कुछ ट्विट्स उन्होंने ऐसे कर दिए थे जिसके बाद उनके ट्विटर हैंडल को बैन करने की शिकायत कर दी गई और अब ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है. आज कोर्ट में इसी मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने इसे 9 मार्च तक के लिए टाल दिया है. अब 9 मार्च को कोर्ट ये फैसला लेगी कि कंगना के ट्विटर अकाउंट को बैन करना है या नहीं.

 

Categories: Entertainment