कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फेसबुक पर बॉलीवुड ने आई फॉर इंडिया वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया। इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारों ने शिरकत की और दर्शकों को उम्मीद के संदेशों देते हुए, सेलेब्स ने लाइव कॉन्सर्ट में सभी से फंडरेजर में योगदान करने का आग्रह किया. इस कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा ‘Give India’ द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को गया है। इन पैसों की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE किट और खाना, राशन, दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के लिए नकद राहत दी जाएगी।

आपको बता दें कि मनोरंजन जगत के कलाकारों का इस कॉन्सर्ट से जुड़ने वजह थी लॉकडाउन के दौरान जो घरों में कैद हैं उनका मनोरंजन करना, इस संकट के क्षणों में जो फ्रंटलाइन पर कोरोना से लड़ रहे हैं जैसे डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने व इस दौरान जिनके पास न काम है और न घर है और जो अपने लिए दो वक्त का भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं उनके लिए फंड एकत्र करना। रविवार शाम को 7:30 बजे चले इस कॉन्सर्ट में 85 भारतीय और दुनिया भर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस कॉन्सर्ट की खास बात ये थी कि इसमें कोई भी स्टार अपने घर से बाहर नहीं निकला था।

भारतीय कलाकारों में आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अक्षय कुमार, आमिर खान, रणवीर सिंह, ए आर रहमान, अनिल कपूर, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, गुलजार, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कपिल शर्मा, जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर, कटरीना कैफ, विराट कोहली, सानिया मिर्जा जैसे कलाकार इसमें शामिल हुए। वहीं अंतराष्ट्रीय कलाकारों में निक जोनस, जो जोनस, विल स्मिथ, मिक जैगर, मिन्डी कलिंग जैसा कलाकारों ने भी कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था।

Categories: Article