बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी मजबूत साख बनायी है, जिसके चलते वो दुनिया के सबसे कामयाब सेलेब्रिटीज़ में शामिल हो चुके हैं। अमेरिका की बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने World’s Highest-Paid Celebrities 2020 की लिस्ट जारी की है जिसमें अक्षय कुमार को 52वें स्थान पर रखा गया है। खास बात यह है कि 100 सेलेब्रिटीज की इस सूची में अक्षय कुमार अकेले भारतीय सेलेब्रिटी हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर्स विल स्मिथ और जेनिफर लोपेज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बेहद मशहूर सिंगर रिहाना भी अक्षय से पीछे हैं। जून 2019 से मई 2020 के बीच अक्षय की कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 365 करोड़ रुपये बताई गयी है। अक्षय इस लिस्ट में 52वें स्थान पर हैं। पिछले साल के मुकाबले उनकी स्थिति 19 स्थान नीचे खिसकी है। पिछली दफ़ा अक्षय 33वें स्थान पर थे। तब अक्षय की कुल कमाई 490 करोड़ बतायी गयी थी।
इस पर अपनी खुशी साझा करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। मैं आख़िरकार इसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इस साल कोरोना वायरस प्रकोप में राहत कार्यों के लिए बड़ा योगदान किया। उन्होंने PM Cares Fund में 25 करोड़दान करने के बाद BMC के लिए 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं। इतनी बड़ी रकम दान करने वाले वो पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी थे।