Drug Connection of Bollywood: दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से NCB की पूछताछ की जारी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण का नाम ड्रग्स कनेक्शन में आने के बाद से वो सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं. एनसीबी द्वारा समन भेजने के बाद शन‍िवार को दीप‍िका पादुकोण पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. वे अकेले ही एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं।

दीप‍िका पादुकोण अकेले ही एनसीबी के दफ्तर पहुंच गईं थीं. इससे पहले चर्चा थी कि दीप‍िका के साथ उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी एनसीबी की पूछताछ में शामिल होंगे. बाद में एनसीबी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें रणवीर की ओर से ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. समन सिर्फ दीप‍िका को भेजा गया है इसल‍िए पूछताछ में वही मौजूद होंगी।

आपको बता दें कि दीप‍िका पादुकोण का नाम सबसे पहले जया साहा और कर‍िश्मा प्रकाश के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में सामने आया था. इसमें दीप‍िका, कर‍िश्मा से ड्रग्स के बारे में पूछ रही थीं. जब बातें और खुली तो पता चला क‍ि दीप‍िका ही उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं. उन्होंने कर‍िश्मा से हैश के बारे में पूछा था. उन्होंने कर‍िश्मा से ड्रग्स को लेकर सवाल किया था- ‘माल है क्या’. जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।

आपको ये भी बता दें कि दीप‍िका पादुकोण गुरुवार रात गोवा से मुंबई लौटी हैं. वे गोवा में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रही थीं. लेक‍िन एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती से हुए पूछताछ में जब बॉलीवुड सितारों के नाम आए तो उनका कनेक्शन दीप‍िका से भी जुड़ता दिख रहा था इसलिए एनसीबी ने दीप‍िका को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है. दीप‍िका के साथ-साथ श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की जा रही है।

You may also like...