टीवी रियलिटी शो बिग-बॉस के अगले सीजन की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है. यही नहीं सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा हो रही है कि शो के होस्ट सलमान खान इस शो को करने के लिए एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं। सलमान का कंटेस्टेंट्स की क्लास लेना, उनकी टांग खींचाई करना या उनके साथ मौज मस्ती करना, वीकेंड में सलमान खान के आने से शो में चार चांद लग जाते हैं. देखा भी गया है कि वीकेंड एपिसोड्स की टीआरपी हाई होती है. इसीलिए बिग बॉस मेकर्स शो में हर कीमत पर सलमान खान को ही लाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान पिछले 10 सालों से ये शो होस्ट कर रहे हैं. ये उनका बिग बॉस- 14 उनका 11वां सीजन होगा. सलमान खान को बिग बॉस की जान कहा जाता है. कई लोग तो सलमान खान की वजह से ही बिग बॉस देखते हैं. शो की धमाकेदार टीआरपी के पीछे सलमान खान फैक्टर भी काफी अहम है।
सलमान खान कई बार ये दावा कर चुके हैं कि वे बिग बॉस होस्ट नहीं करना चाह रहे थे लेकिन मेकर्स के फोर्स करने की वजह से वे शो से जुडे हुए हैं. सलमान चाहे जो भी कहें मगर फैंस उनको हर नया सीजन होस्ट करते हुए देखना चाहते हैं. बिग बॉस की होस्टिंग के लिए सलमान खान को भारी भरकम फीस भी ऑफर की जाती है. हर साल सलमान खान की फीस को लेकर कई तरह के दावे सामने आते हैं. हालांकि कभी भी ये ऑफिशियल नहीं हुआ है कि वे कितनी फीस लेते हैं।
बिग बॉस का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. फिर से सलमान खान की फीस को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिग बॉस 14 के लिए सलमान खान को 16 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर है सलमान खान को 11वां सीजन होस्ट करने के लिए एक बड़ी रकम मिल रही होगी।