Bigg Boss 14: गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला की हुई भिडन्त, सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क के दौरान खोया आपा!
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 में रविवार का एपिसोड काफी बोरिंग रहा. शो में कोई रोमांच और एक्साइटमेंट देखने को नहीं मिला. हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने शो को स्पाइस अप करने की भी कोशिश की थी. एक टास्क के दौरान सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि सीनियर्स के बीच तकरार देखने को मिल रही है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है.
आपको बता दें कि बिग बॉस का प्रोमो सामने आया है जिसमें एक टास्क के दौरान सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि तूफानी सीनियर्स के बीच तकरार देखने को मिल रही है. सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान एक टास्क को लेकर बहसबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं. सिद्धार्थ और गौहर के बीच का ये क्लैश सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रहा है.
अगर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो गौहर खान ने बिग बॉस के पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी कमेंट किए थे. गौहर ने ट्वीट कर सिद्धार्थ को कई बार फटकार भी लगाई थी. ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान ने गौहर से उन ट्वीट्स के बारे में पूछा भी था. अब सीजन 14 में जब र खान और सिद्धार्थ शुक्ला एक मंच पर नजर आए तो उनके विचारों में तल्खियां साफ देखने को मिल रही हैं.
आपको बता दें कि बिग बॉस के सीजन 14 में आए कंटेस्टेंट्स को फिलहाल फ्रेशर्स का टैग मिला है. अब कंटेस्टेंट्स को अपने सीनियर्स यानी गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की सारी बातें मानकर उन्हें इंप्रेस करना होगा तब इन शुक्ला. गौहर को किचन, हिना को लग्जरी सुविधाओं और सिद्धार्थ को बेडरूम का इंचार्ज बनाया गया है. तीनों ही सीनियर्स के पास पावर्स हैं. वे अंत में तय करेंगे कि सीजन 14 में 2 हफ्तों बाद की किस कंटेस्टेंट्स को कंफर्म का टिकट देना है और किसको नहीं देना है.