Bigg Boss 13: जिंदगी से थ`क चुकी हैं रश्मि, कहा- नहीं बचे मेरे कोई भी सपने
एक्ट्रेस रश्मि देसाई बहुत इमोशनल हैं. बिग बॉस 13 के घर में `लड़ाई-`झगड़े के अलावा रश्मि का इमोशनल साइड भी देखने को मिला है. गुरुवार के एपिसोड में रश्मि बेहद भावुक दिखीं. दोस्त आरती सिंह से अपने निजी जिंदगी की बात करते हुए रश्मि बुरी तरह रो पड़ीं.
आरती सिंह रश्मि से अरहान खान के सिलसिले में बातचीत कर रही थीं. रश्मि ने कहा- मैं थक चुकी हूं। किसी और की गलती छुपाने के लिए मैं अपनी ही बैंड बजवाती रहती हूं। मैं इस जिंदगी से तंग आ चुकी हूं। उन्होंने कहा कि वो अंदर ही अंदर म`र रही हैं। वो बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो बोल भी नहीं सकती। ये तीन महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे हैं
उन्होंने ये भी कहा कि अब उनके कोई सपने नहीं बचे हैं। इस दौरान रश्मि देसाई ने कबूला कि उन्हें जिंदगी में बहुत अकेलापन महसूस होता है. इस वजह से उनकी हंसी तक बंद हो गई है. मुझे हर बात पर रोना आ रहा है. बात-बात पर मुझे इतनी तकलीफ हो रही है. जिंदगी में कुछ भी चीजें मुझे आसानी से नहीं मिलती हैं.
अब फैमिली वीक भी रश्मि के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. शो में उन्हें एक छोटा सा सरप्राइज मिलने वाला है. रश्मि अपने भतीजी और भतीजे को देखकर काफी एक्साइटेड हो जाएंगी
https://www.instagram.com/p/B7ZAhYRl1We/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/tv/B7awOjJgCxO/?utm_source=ig_web_copy_link